भारत सरकार की राज्यों को विशेष सहायता परियोजना 2022-23 के अंतर्गत राज्य की 16718 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके अन्तर्गत बी०एस०एन०एल० द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 05 (पाँच) एफटीटीएच एवं 01 (एक) पीएम वाणी सुविधा युक्त वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
(1) बी०एस०एन०एल० द्वारा उपलब्ध कराई गई ग्राम पंचायतों की सूची में ग्राम पंचायत में स्थित 05 (पांच) शासकीय संस्थान (जैसे कि पंचायत भवन, प्राथमिक / जूनियर स्कूल, पुलिस थाना, स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, आंगनवाणी) जहाँ फाईवर कनेक्शन उपलब्ध करना है की सूची, निम्न वरीयता के क्रम में उपलब्ध कराया जाना है
1- पंचायत भवन
2 - प्राथमिक स्कूल बालक/बालिका
3 - जूनियर स्कूल बालक/बालिका
4- आंगनवाणी
5- स्वास्थ केंद्र
6- पशु चिकित्सालय
7- पुलिस थाना
उपरोक्त सूचनायें यूपी इलेक्ट्रानिक्स
कारपोरेशन लिमिटेड तथा
बी0एस0एन0एल0 को प्राथमिकता
के आधार पर उपलब्ध कराया जाना है ।
ग्राम पंचायत भवन से समस्त चयनित शासकीय
संस्थानों की दूरी का योग 3000 मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए !
(2) चयनित सभी संस्थानों पर बिजली की उपलब्धता
सुनिश्चित होनी चाहिए एवं वाई-फाई होना सुनिश्चित होना चाहिए ।
(3) जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी को नामित करने के उपरांत उसका नाम, विभाग, पद नाम, मोबाइल नंबर एवं स्थानीय पता बी०एस०एन०एल० को उपलब्ध कराया जाए जिससे कि बीएसएनएल के अधिकारी संबन्धित अधिकारी से संपर्क कर के चयनित ग्राम पंचायतों में संबन्धित सरकारी संस्थान/कार्यालयों में कनेक्शन सुचारु रूप से दे सके।
(4) चयनित सभी संस्थानों के लिए एकल ग्राहक आवेदन पत्र (Single Customer Acquisition Form), बी०एस०एन०एल० को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाना होगा ।
(5) जिस संस्थान में कनेक्शन लगाया जाना प्रस्तावित है वहाँ के सम्बन्धित कस्टोडियन द्वारा कनेक्शन के इंस्टालेशन एवं कमीशनिग के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा ।
(6) बी०एस०एन०एल० के स्थानीय अधिकारी, प्रति माह कार्य का प्रगति प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
English Version:
Under the Special Assistance to States Project 2022-23 of Government of India, 16718 Gram Panchayats of the State have been selected, under which it has been decided by BSNL to provide 05 (five) FTTH and 01 (one) Wi-Fi Hotspot with PM Vani facility in each Gram Panchayat. (1) In the list of Gram Panchayats provided by BSNL, list of 05 (five) government institutions (such as Panchayat Bhawan, Primary/Junior School, Police Station, Health Centre, Veterinary Hospital, Anganwadi) located in the Gram Panchayat where fiber connection is to be provided, will be provided in the following order of priority
1- Panchayat Bhawan
2 - Primary School for Boys/Girls
3 - Junior School for Boys/Girls
4- Anganwadi
5- Health Centre
6- Veterinary Hospital
7- Police Station
The above information is to be provided to UP Electronics Corporation Limited and BSNL on priority basis.
The total distance of all the selected government institutions from the Gram Panchayat Bhawan should not exceed 3000 meters.
(2) Availability of electricity and Wi-Fi should be ensured at all the selected institutions. (3) After nominating a nodal officer at the district level, his name, department, designation, mobile number and local address should be made available to BSNL so that BSNL officials can contact the concerned officer and provide smooth connection to the concerned government institutions/offices in the selected Gram Panchayats.
(4) It will also have to be ensured that the Single Customer Acquisition Form is made available to BSNL for all the selected institutions.
(5) The concerned custodian of the institution where the connection is proposed to be installed will issue a certificate for installation and commissioning of the connection.
(6) The local officer of BSNL will provide the progress report of the work to the District Magistrate every month.
No comments: