BSNL GP FTTH Connection
उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और जीपी से परे गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए भारतनेट परियोजना हेतु राज्य पूंजी निवेश 2022-23 के लिये राज्यों को निवेश सहायता योजना के अन्तर्गत 16718 ग्राम पंचायतों में 05 FTTH Connection तथा 01 वाई - फाई की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। FTTH Connection तथा वाई-फाई स्थापित किये जाने हेतु बीएसएनएल क्रियान्वयन संस्था के रूप में तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधीनस्थ इकाई यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ नोडल संस्था के रूप में नामित है।
उक्त परियोजना के क्रियान्वयन हेतु आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधीनस्थ इकाई यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड एवं बीएसएनएल के मध्य दिनांक 30 मई, -2024 को अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षरित किया गया है । क्रियान्वयन संस्था द्वारा प्रथम चरण में 40 प्रतिशत (6,689 गांवों में) तथा द्वितीय चरण में शेष 60 प्रतिशत (10,069 गांवों में ) 05 FTTH Connection तथा 01 वाई-फाई स्थापित किया जाना है। यह कार्य निर्धारित समय मार्च, 2025 तक पूर्ण किया जाना है।
उपरोक्त के क्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। बीएसएनएल के अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतों में FTTH Connection तथा वाई-फाई स्थापित किये जाने हेतु शासकीय स्थान (जैसेकि प्राथमिक स्कूल बालक/बालिका, जूनियर स्कूल बालक/बालिका, आंगनवाणी, स्वास्थ केन्द्र, पशु चिकित्सालय, पुलिस थाना) चिन्हांकन कराते हुये कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएगें ।
English Version :
To provide broadband connectivity to all the Gram Panchayats (GPs) and villages beyond GPs of Uttar Pradesh, it is proposed to establish 05 FTTH Connections and 01 Wi-Fi in 16718 Gram Panchayats under the Investment Assistance Scheme to States for State Capital Investment 2022-23 for BharatNet Project. BSNL has been nominated as the implementing agency for setting up FTTH Connection and Wi-Fi and UP Electronics Corporation Limited, Lucknow, a subordinate unit of the Department of IT and Electronics, Government of Uttar Pradesh, has been nominated as the nodal agency.
For the implementation of the said project, a contract has been signed between UP Electronics Corporation Limited, a subordinate unit of the Department of IT and Electronics, Government of Uttar Pradesh, and BSNL on May 30, -2024. The implementing agency has to install 40 percent (in 6,689 villages) in the first phase and the remaining 60 percent (in 10,069 villages) 05 FTTH Connections and 01 Wi-Fi in the second phase. This work has to be completed by the scheduled time of March, 2025.
In the above sequence, the Chief Development Officer of the district has been nominated as the nodal officer for the implementation of the project. BSNL officials will coordinate with the Chief Development Officer and mark government places (such as primary school boys / girls, junior school boys / girls, Anganwadi, Health Center, Veterinary Hospital, Police Station) for installing FTTH Connection and Wi-Fi in Gram Panchayats and get the work completed on priority.
No comments: